2 Line Shayari in Hindi : नमस्कार मेरे प्यारे Readers, आज इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आपके लिए 2 Lines शायरी लेके आये है। 2 Line Shayari इसका मतलब यही है की सिर्फ दो लाइन में ही आप वो कह जाते है जिसके लिए शायद पूरा एक पन्ना लग जाये। इन दो लाइन्स में अपने दिल की बात सामने वाले को व्यक्त कर देते है। हमने यहाँ पे कुछ 2 Line Shayari Images भी डाला है। तो देरी किस बात की चलिए आपको 2 लाइन शायरी इन हिंदी आपके लिए पेश है।

2 Line Shayari in Hindi
अजीब जुल्म करती हैं तेरी यादें मुझ पर
सो जाऊं तो उठा देती हैं जाग जाऊँ तो रुला देती है
कोई स्वयं में पूर्ण नहीं होता है,
एक दूसरे को मिलकर पूर्ण बनाना पड़ता है।
किया था वादा उसने “हम तुमको ना भूलेंगे कभी”,
फिर ये हिचकियां क्यूं मुझे आजकल आती नहीं!!
हवा से कह दो कि “खुद को आजमा के दिखाये,
बहुत चिराग़ बुझाती है, “एक जला के दिखाए.
ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नही थी..
बस हाथों में तेरे नाम की लकीर नही थी।
कभी देर रात बात करते करते अचानक सो जाते थे
आज उन्ही बातों को याद करते रात को जागा करते हैं।
ए-जिंदगी आ बैठ कहीं आराम कर ले,
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते-भगाते।
किसी को इतना हक नहीं दे दिया हमने,
की कोई भी आये और हमारी जिंदगी बर्बाद कर दे।
हर कोई मुझे सिर्फ और सिर्फ तकलीफ देने आता है,
मैं पत्थर दिल नहीं बल्कि मैं भी एक इंसान हूं।
मुझमे कमियां ढूंढने वालो,
मेरे लिए लड़की क्यों नही ढूंढ लेते।।
love shayari 2 line
उनकी मुस्कान के लिए हम सब कुछ हार जाएंगे,
उनकी खुशी के लिए हम उनको भी भूल जाएंगे।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा!
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर, उधर भी होगा।
तेरे इश्क में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ।
काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये।
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से।
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है!
मोहब्बत बेमिसाल तब होती है
जब चाहने वाला बेशुमार इज़्ज़त करे.
भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता,
जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ !
चाँदनी रातें, तेरी यादें साथ हैं,
ख्वाबों की दुनिया, हमारी बातें साथ हैं।
shayari in hindi 2 line
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए!
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम…!!
इंसान दो जगह हमेशा हार जाता है,
एक अपने प्यार से दूसरे अपने परिवार से…!!
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,
मोहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो…!!
सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम,
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम…!!
2 line love shayari in hindi
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।
बताने की बात तो नही है पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे मुझे हक जताने दोगे क्या
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से आधी तुझे मनाने से हैं !!
आज देखा है तुझ को बड़े देर के बाद
आज का दिन गुज़र न जाए कहीं
दोस्तों 2 लाइन शायरी में भावनाओं को संक्षेपित करके एक अद्वितीय रूप में प्रकट किया जाता है, जो पाठकों के दिलों को छू जाता है। मैं आशा करता हूँ आपको ये २ लाइन शायरी जरूर पसंद आएंगे।