[Unique] Female Attitude Shayari | Girl Attitude Shayari in Hindi

Female Attitude Shayari : नमस्कार दोस्तों , इस आर्टिकल के जरिये हम आपके लिए लेकर आये है 20 से भी ज्यादा Female Attitude शायरी। ये शायरी उन लड़कियों और औरतों के लिए है जिनका खुद का जलवा है। तो चलिए सीधे Girl Attitude शायरी की ओर चलते है।

Female Attitude Shayari

New Female Attitude Shayari

मैं हमदर्दी की ख़ैरातों के सिक्के मोड़ देती हूँ,
जिस पर बोझ बन जाउँ, उसे तो मैं ख़ुद ही छोड़ देती हूँ!

जो सोच लिया फिर वही करती हूं
मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूं

Attitude तो बहुत हैं मुझमे 
पर बिना वजह बताती नहीं 
और वजह मिलने पर गवाती नहीं !!!

औकात नहीं थी जमाने में 
जो मेरी कीमत लगा सके 
कमबख्त इश्क़ में क्या गिरे मुफ्त में ही नीलम हो गए !!!

झूठ पसंद नहीं मुझे 
सच पर विश्वास रखती हूँ 
आता नहीं है किसी को सताना मुझे 
मैं सोच बड़ी और दिल  साफ रखती हूँ !!!

Female Attitude Shayari

तुम ये वहम निकाल देना ये अपने इस दिमाग से,
हम डरने वाले नही है किसी के बाप से…!!!

याद रखना एक वफादार लड़की की यही निशानी है,
वो तुमसे वक्त मांगेगी, दौलत बिलकुल नही..!!!

देखो वैसे तो हमारे अंदर attitude नहीं है,
पर क्या करें लोग दिखाने पर मजबूर कर देते है..!!!

शाखों से गिर कर टूट जाऊ हम वो पत्ता नही,
आँधियो से जाकर कह दो कि अपनी औकात मे रहें!

हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम इस बात से लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो जाते

राज तो हमारा हर जगह चलता है,
पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में!

Girl Attitude शायरी

मैं बंदूक और बीन दोनों चलाना जानती हूं,
तय तुम्हे करना है कि तुम कौन सी धुन पर नाचोगे..!!

तू इतना भी खास नहीं कि मेरे लिए की तेरे लिए मैं अपने,
मां बाप को भूल जाऊं…!

मैं कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी, !!
आदत हूँ, बस लग जाउंगी !!

हम लडकिया बस मेकअप से नहीं,
अपने रुतबे से भी चमकती है।

अगर तू मेरे साथ नहीं तो कोई बात नहीं,
पर ये शहजादी रोये तेरे लिये तेरी इतनी औकात नहीं !

Female Attitude Shayari

देखो Attitude तो अपना भी अलग लेवल का है
जिसे भुला दिया उसे भुला दिया, फिर
एक ही शब्द याद रहता है मुझे Who are U

पता है मुझ पर लाइन मारने के चक्कर में
कुछ लड़के बेचारे रात भर ऑनलाइन बैठे रहते है !

ना सुना हमे अपनी बहादुरी की कहानियाँ,
जो कहानियाँ तूने पढ़ रखी है
वो कहानियाँ हमने बहुत पहले ही लिख रखी है !

जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे
उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे।

आप fashion की बात करते हो जनाब
लोग तो हमें बस सिम्पल देखकर जलते हैं🔥


दोस्तों, आशा करता हूँ की ये शायरी आप लोगों को जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इस पेज पे और भी फीमेल ऐटिटूड शायरी अपडेट होती रहेगी। धन्यवाद।

Leave a Comment