Jhoot Shayari in Hindi 2024 | झूठ पर स्टेटस | Unique Collection

Jhoot Shayri : दोस्तों यहाँ पे हम आपके लिए एक से बढ़कर एक झूठ शायरी आपके लिए लेके आये है जिसे आप उन लोगों के साथ शेयर कर सकते है जिसने आपके साथ झूठ बोला है या आपको धोखा दिया है। तो चलिए शायरी के माध्यम से अपने दिल के बातों को बाहर निकलते है। ये रहा झूठ के ऊपर शायरी हिंदी में।

Jhoot Shayari in Hindi

झूठ वाले कहीं से कहीं बढ़ गये
और मैं था कि सच बोलता रह गया

किसी से झुठी मुहब्बत, किसी से सच्चा बैर
मैं कर तो सकता हूँ ये सब, मगर नहीं करूंगा

मैं तुम पर हर बार भरोसा करता हूँ
इतना सच्चा झूठ तुम्हारा होता है

इसीलिए तो सबसे ज़्यादा भाती हो
कितने सच्चे दिल से झूठी क़समें खाती हो

Jhoot Shayari in Hindi

जादू है या तिलिस्म तुम्हारी ज़बान में
तुम झूठ कह रहे थे मुझे एतबार था

सच घटे या बढ़े तो सच न रहे,
झूठ की कोई इन्तहा ही नहीं

माना के मैं ‘झूठ” बोलता हुँ,
पर तुमसे कही हर बात तो सच्ची थी।

जिनसे कभी कोई सच ना छिपाया वही
आज हमसे बोले कि झूठ में तो हमने पी. एच. डी. कर रखी है।

झूठ पर झूठ कितना बोलोगे
क्या कभी सच के तराजू पर खुद को तौलोगे

Jhoot Shayari

जब मुश्किलों में खुद को पाओगे
छोड़कर झूठ का परचम सत्य की राह अपनाओगे।

अगर तुम्हें ख़ुशी मिलती हैं हमसें बात ना करके तो हम
दुआ करते हैं की आप की ख़ुशी कभी कम ना हों।

हालात सिखाते हैं,
बातें सुनना और सहना
वरना हर व्यक्ति स्वभाव से
बादशाह ही होता है ।

इस अकेलेपन से अब तंग आ गया हूं,
इसलिए बहुत से आईने खरीद लाया हूं।

झूट के आगे पीछे दरिया चलते हैं
सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा


दोस्तों आशा करता हूँ की ये झूट शायरी हिन्द में आपको पसंद आएं होंगे और आपके दिल के अंदर के तार को झकझोर के रख दिए होंगे। इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment